Redmi Note 14 Pro+ Better for Gaming?

Mi अपनी नई Note 14 series 13 December 12PM को लांच करने वाला है जिसमे Mi अपने 3 मॉडल्स को लांच करेगा –

  1. Redmi Note 14
  2. Redmi Note 14 Pro
  3. Redmi Note 14 Pro+
Redmi Note14 Pro+
Image Via Mi.com

Redmi Note 14 का Detailed review हमने अपने ब्लॉग पर कर दिया है आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है –

Redmi Note 14 Pro+ ₹29,999 में मिलने वाला यह स्मार्ट फ़ोन क्या आपको एक Professional Gaming Experience दे पाएगा या नहीं चलिए जानते है –

Performance

इस बार Mi ने processor में काफी बड़ा change किया है जहाँ आपको पहले Mediatek Processors देखने को मिलते थे वही इस बार Snapdragon देखने को मिलेगा जिससे परफॉरमेंस कैसी रहेगी ये जानना और भी दिलचस्प हो जायेगा पर Note14 के base model में अभी भी Dimensity processor ही है |

Redmi Note 14 Pro+
Image Via Mi.com

Redmi Note 14 Pro+ में एस बार Snapdragon 7s Gen 3 Processor(4nm) है जो की काफी अच्छे बेंचमार्क्स देने वाला processor है जो की gaming के साथ साथ और भी तरह के हैवी टास्क के लिए डिजाईन किया गया है |

Overall आपको long Gaming sessions करने में कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली, इसमे आप आसानी से gaming, Video Editing, Heavy multi-tasking, Streaming जैसे टास्क कर सकते हैं |

Gaming Test

Redmi Note 14 Plus का gaming test करने पर हमे कुछ अलग अलग तरह के रिजल्ट्स देखने को मिले है, Battle Royale Games जैसे BGMI run करने पर ये आपको 55-60fps देता है

इसके अलावा ये Low settings में Smooth Graphics पर Extreme का Support देखने को मिलता है पर इसी same Price पर आने वाले और Phones में Extreme Plus Support मिल रहा है पर शायद आने वाले OS Updates में Extreme Plus का option देखने को मिल जाएगा…

वही बात करे तो Redmi Note 14+ में Ultra HDR graphics में Ultra पर चल जाता है जो की काफी अच्छी Quality है इस प्राइस के फ़ोन के हिसाब से, BGMI एक पोपुलर गेम है इसीलिए आपको इसका ही overview देकर समझाने की कोशिश की है क्युंकी BGMI में ही Top level की quality देखने को मिलती है |

More Specs Of Redmi Note 14 Plus :

RAM8, 12, 16GB
ROM128, 256, 512GB
Camera50MP, 50MP, 8MP Triple setup
ProcessorSnapdragon 7s Gen 3 (4nm)
Type CYes
Headphone jackNo
Display6.67inch HDR10+ AMOLED with  Dolby Vision
Refresh Rate120Hz
Battery6200mAh with 90W wired charging
SoundYes, with stereo speakers

Display

Redmi Note 14 Pro+ की Display आपका Gaming Experience और अच्छा करने में मदद करेगी क्युंकी Redmi Note 14 Pro+ में आपको 6.67inch की HDR10+ AMOLED डिस्प्ले  Dolby Vision के साथ आ रहा है जहॉ आपाको इसमें 120Hz का Refresh Rate मिलता है|

जिससे आपका gameplay lagfree और smooth होगा और आप गेम में अच्छा perform कर पाएँगे इसके अलावा आपका Outdoor experience भी अच्छा रहे उसके लिए आपको 3000nits की Brightness भी देखने को मिलती है|

Camera

अगर gaming के साथ साथ कंटेंट क्रिएशन भी करना चाहते है तो ये फ़ोन आपकी एस ज़र्रूरत को भी पूरा करता है Redmi Note 14 Pro+ में आपको Triple Camera Setup देखने को मिलता है जिसमे 50MP का Wide जो की आपका Main Camera होगा इसके अलावा 50MP का एक और telephoto camera और एक 8MP का Ultra-wide कैमरा देखने को मिल जाता है जो की आपको एक अच्छी फोटोज और वीडियोस बनाने में काफी अच्छी Quality देगा |

Image Via Mi.com

यदि हम विडियों रिर्काडिंग की बात करें तो इसमें 4K@24/30fps, तक ही विडियो रिकार्ड कर सकते है जो इसमें एक कमी नजर आ रही है क्‍योकि इस कीमत में बाजार में पर 4K@60fps सर्पोट वाले मोबाईल आसानी से मिल रहे है लेकिन 1080p@30/60/120fps में videos record करने की सुविधा यह फोन प्रदान कर रहा है पर इस फोन में आपको Quality में किसी भी टाइप का Compromise नहीं देखने को मिलेगा |

Final Words

Redmi Note 14 Pro+ आपको एक अच्छा gaming experience provide करेगा, 120Hz refresh rate के साथ आपको एक स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा और Snapdragon 7s Gen 3 के साथ आपको एक proper lagfree और long time gaming experience मिलेगा इसके अलावा आपको 6200mAh की बैटरी 90W की wired चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, आप इसको Order कर सकते है |

ujjwal

Hi, My name is Ujjwal Saini, and I am a professional content writer with 8 months of experience in creating engaging and well-researched articles. I am 20 years old. My goal is to provide readers with in-depth, research-backed content that enhances their knowledge and keeps them informed about the latest trends in technology, gaming, and more. I specialize in delivering high-quality, tailored content that meets the unique needs of my clients and their audiences. Whether you're looking for detailed tech reviews or insightful gaming updates, I ensure that every piece is accurate, informative, and engaging. Let’s work together to create content that truly makes an impact! Feel free to reach out to me anytime.

View all posts by ujjwal

3 thoughts on “Redmi Note 14 Pro+ Better for Gaming?”

Leave a Comment